गुना। राघौगढ़ शहर में शनिवार सुबह एक ट्रक से कुचलकर सायकिल सवार बालक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया जिससे गुस्साए लोगों ने मौके पर ही ट्रक में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन को भी आक्रोश झेलना पड़ा है।घटना राघौगढ़ नगर की बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है। शहर में बाहर से सामान लेकर अंदर आ रहे अज्ञात ट्रक ने एक साइकिल सवार बालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों की आक्रोशित भीड़ ने मौके पर ही ट्रक में आग लगा दी। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। इस दौरान आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस, प्रशासन की गाडिय़ों के कांच फोड़े जाने की खबर है।
गुना
ट्रक से कुचलकर बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक को लगा दी आग
- 04 Sep 2021