श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अच्छन इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर लक्षित हत्या को अंजाम देते हुए 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। एटीएम गार्ड के रूप में काम करने वाले संजय शर्मा सुबह 11 बजे किसी काम से बाजार जाने के लिए निकले थे, उसी समय दहशतगर्दों ने उसे निशाना बना डाला। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। हमलावरों की तलाश की जा रही है। कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर घटना को सुनियोजित हत्या बताया है। इस साल कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य पर यह पहला हमला है। सभी राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की है। इस वारदात की जिम्मेदारी कश्मीरी फ्रीडम फाइटर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है।
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह एटीएम गार्ड संजय शर्मा अपने घर से निकल कर करीब 100 मीटर दूर पहुंचे थे तभी आतंकियों ने उनके सीने पर गोली मार दी और भाग निकले। आतंकियों के भागने के बाद स्थानीय लोग संजय को उठा कर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संजय के सहयोगियों ने बताया कि अपने समुदाय के सदस्यों पर हमले के बाद लंबे समय से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। दक्षिण कश्मीर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी), रईस भट ने बताया कि जिस गांव में संजय शर्मा रहते हैं वहां और सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
टारगेट किलिंग : आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को घर से 100 मीटर दूर मारी गोली
- 27 Feb 2023