Highlights

इंदौर

ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग

  • 10 Jun 2023

इंदौर। देवगुराडिय़ा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में एक कचरे में आग लग गई। रात में लगी आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को खासी मशक्कत करना पड़ रही है। आज सुबह तक आग बुझाने का काम चल रहा था।
फायर ब्रिगेड के अनुसार रात करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली थी कि ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरे में आग लगी है। सूचना मिलत ही फायर फाइटर वाहनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। इसी बीच सूचना मिलने पर निगम के अधिकारी भी यहां पहुंचे थे। कचरे के ढेर में लगी आग पर सुबह तक हजारों लीटर पानी डालने के बाद भी आग पूरी तरह काबू नहीं हो सकी थी। उधर, आग लगने के बाद आसपास की कालोनियों के रहवासियों को धुएं और दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने के तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर ही थी।