1990s में टार्जन टीवी सीरीज में टार्जन का मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर विलियम जोसेफ लारा (Joe Lara) का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. शनिवार को हुए इस प्लेन क्रैश में 58 वर्षीय Joe की पत्नी ग्वेन लारा समेत पांच अन्य लोगों की भी मौत हो गई. बताया रहा है कि Joe संग अन्य 6 लोग छोटे जेट में सफर कर रहे थे जो क्रैश होकर Nashville के नजदीक स्थित Tennesse झील में जा गिरा. मामले में पुलिस की छानबीन जारी है.