Highlights

राज्य

ट्रेनर बोला-कुत्ता ज्यादा भौंकता था, मार डाला

  • 20 Oct 2023

मालिक ने कहा-सच जानने के लिए 8 दिन लगे; ताकतवर सुल्तान बोलेरो खींच लेता था
 शुजालपुर। भोपाल में पालतू बुली डॉग को गेट पर फांसी लगाकर मारने के केस में अब नई बातें सामने आ रही हैं। इस डॉग के मालिक और शराब कारोबारी निखिल उर्फ टीनू जायसवाल का कहना है कि आरोपी ट्रेनर रवि कुशवाह ने उससे 8 दिन सच छिपाया। उन्होंने बताया कि मेरा ह्यसुल्तानह्ण बहुत ताकतवर था। वह बोलेरो और स्कॉर्पियो को भी खींच लेता था।
 शाजापुर जिले के कालापीपल स्थित कुत्ते के मालिक निखिल जायसवाल ने बताया, ह्यमेरे सुल्तान (कुत्ते) की मौत मुझे सामान्य नहीं लग रही थी। इसलिए मैं इसका सच जानने के लिए 8 दिन तक भटकता रहा। आखिरकार वारदात के फुटेज से सच सामने आ ही गया। मुझे शक है कि ट्रेनर क्रॉस नस्ल पैदा करना चाहता था, इसलिए उसके साथ जबरदस्ती की और उसकी मौत हो गई।
आरोपी ट्रेनर बोला- बहुत परेशान करता था, इसलिए मार डाला
आरोपी ट्रेनर रवि ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि डॉग बहुत आक्रामक था। काबू में नहीं आता था। बहुत परेशान करता था। रातभर भौंकता था, इसलिए उसे मार डाला।ह्ण दरअसल, घटना 9 अक्टूबर की है। इसका  फुटेज बुधवार (18 अक्टूबर) को सामने आया है। ट्रेनर रवि ने कर्मचारी नेहा और तरुण की मदद से सेंटर के गेट से लटकाकर फांसी लगा दी थी। बाद में निखिल को बताया कि उसकी सांसें नहीं आ रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि सबसे पहले नेहा नाम की महिला कर्मचारी डॉग को गेट पर लटका रही है। इसके बाद रवि और तरुण वहां पहुंचे। उन्होंने फंदा बनाकर डॉग के गले में डाल दिया। तीनों ने उसे तब तक लटकाकर रखा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। फुटेज देखने के बाद पुलिस ने रवि, तरुण और नेहा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया है।
निखिल ने 1 मई 2023 को अपना पालतू कुत्ता भोपाल के सहारा स्टेट 11 मील स्थित डॉग ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए दिया था। सेंटर को रवि कुशवाहा चलाता है जबकि नेहा और तरुण कर्मचारी हैं। डॉग की ट्रेनिंग के लिए 13 हजार रुपए हर महीने फीस ली जाती थी।
निखिल बोले- सीसीटीवी  फुटेज देखने के बाद रूंह कांप गई
निखिल ने बताया कि 8 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें सुल्तान के साथ हुई क्रूरता दिखाई दी। वीडियो देखने के बाद रूह कांप गई। मेरी शिकायत और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ट्रेनिंग सेंटर संचालक रवि कुशवाह, यहां काम करने वाली नेहा और तरुण के खिलाफ मामला दर्ज किया है।ह्ण
उन्होंने बताया,ह्णकरीब ढाई साल पहले मैंने इस कुत्ते को 50 हजार रुपए में शुजालपुर में ही आॅटो मोबाइल शो रूम के मैनेजर से खरीदा था। उसका नाम सुल्तान रखा। 1 मई 2023 को उसे भोपाल के अल्फा डॉग्स ट्रेंनिंग एंड बोर्डिंग ट्रेनिंग सेंटर पर भेजा। यह सेंटर सहारा स्टेट, 11 मिल भोपाल में है। यहां 4 महीने की ट्रेनिंग के लिए सुल्तान को छोड़ा था।