Highlights

बुरहानपुर

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच 20 फीट घिसटता गया बुजुर्ग

  • 01 Aug 2024

पठानकोट एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसला; कॉन्स्टेबल ने बाहर खींचा
बुरहानपुर ,(एजेंसी)। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर 20 फीट घिसटता चला गया। उसने गेट के पाइप पकड़ रखे थे। जीआरपी कॉन्स्टेबल ने खींचकर उसकी जान बचाई। मंगलवार की इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया।
मंगलवार दोपहर नासिक की ओर जाने वाली (11058) पठानकोट एक्सप्रेस बुरहानपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1 पर रुकी। देवलाली नासिक के रहने वाले बुजुर्ग फखरुद्दीन सैया पानी और खाने का सामान लेने नीचे उतरे। 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन चल दी। फखरुद्दीन ने ट्रेन चलती देख दौड़ लगा दी। गेट के हैंडल पकड़कर चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। अनबैलेंस होने से पैर फिसल गया और वे गेट से लटक गए।
स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवान प्रकाश तिवारी ने देखा तो उन्हें बचाने के लिए दौड़ लगा दी। फखरुद्दीन को उन्होंने खींचा, लेकिन बाहर नहीं निकाल पाए। इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य लोगों ने भी हाथ लगाया और दूसरे प्रयास में जवान ने उन्हें खींचकर बाहर निकाल लिया। करीब 20 फीट तक फखरुद्दीन ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घिसटते रहे।
कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किया
जीआरपी जवान प्रकाश तिवारी ने बताया- कल ड्यूटी प्लेटफार्म पर थी। पठानकोट एक्सप्रेस में एक यात्री का पैर फिसल गया था। वह चलती गाड़ी के बीच में आ गया था। उन्हें खींचकर बाहर निकाला। बाद में कुशीनगर से उन्हें उनके घर देवलाली नासिक रवाना किया गया।