Highlights

इंदौर

ट्रेन की चपेट में आने से मौत

  • 29 Aug 2023

इंदौर। जूनी इंदौर इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक कर्मचारी की सोमवार रात में मौत हो गई। वह घर से कुछ काम का कहकर निकला। कुछ समय बाद उसका शव पटरी पर पड़ा मिला। हादसे को लेकर जीआरपी जांच कर रही है। जीआरपी के मुताबिक विजय (35) पुत्र देवराज मरमट निवासी कुमावतपुरा की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई।
वह जूनी इंदौर ब्रिज के पास पटरियों के नजदीक से गुजर रहा था। इस दौरान उसे पीछे से आ रही ट्रेन ने चपेट में ले लिया। भाई अजय ने बताया कि वह घर में पत्नी को काम पर जाने का कहकर निकला। इसके बाद हादसे का शिकार हो गया। परिवार के लोगों के मुताबिक विजय राजबाड़ा पर खिलौने की दुकान पर काम करता है। सोमवार शाम वह काम से वापस आया था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
मथुरा वृदांवन से लौटते समय बुजुर्ग हादसे का शिकार
87 साल के बुजुर्ग की हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 87 वर्षीय मदनलाल पुत्र सेवाराम पटेल निवासी ब्राह्मणखेड़ी अपने परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन की परिक्रमा के लिये गए थे। लौटते समय 30 जुलाई को बीना स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे। चढ़ते समय ट्रेन से पैर फिसल गया। इससे वह ट्रेन की चपेट में आ गए। उन्हें सागर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेटे वहां से एंबुलेंस से अरबिंदो अस्पताल ले आए। यहां दो दिन पहले उनहोंने एमवाय अस्पताल में एडमिट करा दिया। जिसके बाद मदनलाल ने सोमवार रात में दम तोड़ दिया। एमवाय चौकी पुलिस मामले में मर्ग कायम किया है।