Highlights

रेवाड़ी

ट्रेन में छोड़ गई एक दिन का मासूम

  • 21 Sep 2023

इंदौर। रेलवे स्टेशन पर महू रतलाम ट्रेन में एक मां एक दिन के बच्चे को छोडक़र चली गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची। रेलवे पुलिस के मुताबिक डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से रतलाम के लिये चलने वाली ट्रेन में लोगो ने नवजात एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी।
इसके बाद रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक डलिया में एक दिन के बच्चे को देखा। इसके बाद उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंची। यहां उसका चेकअप किया गया। पुलिस के मुताबिक महू से इंदौर रेलवे स्टेशन के बीच बच्चे की आवाज लोगों ने सुनी थी।
संभवत: बच्चे को दूसरे स्टेशन पर ट्रेन में मां छोडक़र गई है। आसपास कंट्रोल रूम को सूचित किया गया है। मामले में फुटेज तलाशे जा रहे हैं। एक फुटेज में संदिग्ध दिखाई दिए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की डिलीवरी उसे छोडऩे के छह से सात घंटे पहले हुई थी। वह फिलहाल स्वस्थ है।