Highlights

इंदौर

ट्रेन में लड़े दंपती, पत्नी को बुरी तरह पीट दिया

  • 30 Oct 2024

इंदौर। दंपती अजमेर जियारत करने के लिए गए,वहां से लौटते समय ट्रेन में ही आपस में झगड़ लिए। गुस्साए पति ने पत्नी को ट्रेन में ही जमकर पीटा। पत्नी ने इंदौर पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रेलवे के अनुसार खजराना निवासी सिमरन शाह ने पति निजाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । सिमरन अपने दोनों बच्चों और पति निजाम के साथ अजमेर गई थी। कल दंपती बच्चों के साथ लौट रहे थे। फतेहाबाद स्टेशन के नजदीक पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़़ा कि निजाम ने सिमरन को ट्रेन में ही कूटना चालू कर दिया। उसने सिमरन के चेहरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए और उसका चेहरा सूजा दिया। सिमरन इंदौर स्टेशन पर उतरी और सीधे रेलवे स्टेशन थाने पर जाकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।