जबलपुर। जबलपुर हवाला का केंद्र बना हुआ है। जीआरपी ने गुरुवार को हावड़ा-मुंबई में सवार एक युवक को 30 लाख रुपए के साथ दबोचा। आरोपी बतौर कैरियर ये रकम लेकर निकला था। इसके एवज में उसे दो हजार रुपए मिलते। उसे मुंबई में ये रकम किसी को देने थे। जीआरपी की सूचना पर आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले ही आरपीएफ ने 50 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त की थी।
यूपी में अलकायदा के आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में अलर्ट है। जीआरपी भी मुख्य स्टेशन पर यात्री और उनके सामानों की जांच में जुटी है। गुरुवार को इसी क्रम में हावड़ा-मुंबई में सवार एक युवक का पिट्?ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें नोटों की गड्डियां मिलीं। प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई युवक की पैसों के साथ गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। जीआरपी टीआई सुनील नेमा के मुताबिक पूछताछ में युवक की पहचान सरकारी कुआं घमापुर निवासी कार्तिक गुप्ता पुत्र कृष्णा गुप्ता (19) के रूप में हुई। उसके बैग से जीआरपी ने 30 लाख रुपए जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में कार्तिक ने बताए कि ये रकम कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स करमचंद चौक के संचालक कृष्णा उर्फ बाबू ने दिए थे। इसे मुंबई ले जा रहा था।
जबलपुर
ट्रेन में हवाला के 30 लाख जब्त
- 16 Jul 2021