Highlights

इंदौर

ट्रेन लूट में फरार नाबालिग आरोपी पकड़ाया

  • 22 Jul 2021

इंदौर। एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी और लूट करने वाले गिरोह का के फरार नाबालिग बदमाश को इंदौर जीआरपी ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
नाबालिग आरोपी ट्रेन रुकने के बाद दो बोगी के बीच टॉयलेट के पास गेप के रास्ते बोगी में दाखिल होकर दरवाजा खोल देता था, जिससे अन्य आरोपी वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी को जिला कोर्ट में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। जीआरपी एएसपी राकेश खाका के अनुसार, बदमाश रेलवे क्रासिंग पर पटरी के बीच बैरिकेड्स पर सिक्का रखकर सिग्नल को रेड कर देते थे। रेड सिग्नल देख जैसे ही ड्राइवर ट्रेन रोकता तो एसी की दो बोगियों के बीच में 8 इंच के गैप से पतला-दुबला साथी पहले घुसता और अंदर जाकर बोगी का दरवाजा खोल देता था। इससे बाकी के साथी अंदर जाकर वारदात करते थे।
बाल संप्रेषण गृह भेजा
पहले पकड़ाए आरोपी राहुल हर सोते यात्री पर मोबाइल की टॉर्च मारता। जैसे ही, देखते की महिला अकेली सो रही है तो उसे चाकू दिखाकर लूट लेते। दस मिनट में माल लूटकर भाग जाते। पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जो बोगियों के बीच में से अंदर दाखिल होता था उसकी तलाश थी। उसे भी जीआरपी ने हरियाणा के राजनगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।