इंदौर। पुलिस की सूझबूझ से शनिवार को एक महिला की जान बच गई है।वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे पटरी पर गई थी, लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची और महिला को बचा लिया। जूनी इंदौर टीआइ अभय नीमा ने बताया कि शनिवार को दिन में सूचना मिली कि सैफी नगर रेलवे स्टेशन पर महिला आत्महत्या करने की नीयत से बैठी है।
टीआइ ने पुलिसकर्मियों को वहां भेजा और महिला को पटरी से हटाया।दो मिनट बाद ही ट्रेन भी आ गई थी।महिला को जब थाने लाकर पूछताछ की तो पारिवारिक झगड़ा सामने आया है।दोनों परिवारों को रविवार को समझौते के लिए बुलाया ।बताते हैं कि महिला अन्नपूर्णा इलाके में रहती है और सास-ससुर से उसका झगड़ा चल रहा है। पिछले दिनों उसने सास-ससुर को घर से बेदखल कर दिया था।
इस मामले की शिकायत उन्होंने अन्नपूर्णा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला को समझाइश दी थी कि यदि सास-ससुर के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उसके बाद सास ससुर, रिश्तेदारों के पास ग्वालियर चले गए। पति से भी महिला की खटपट चल रही थी। शनिवार को उसने ससुर को फोन लगाया और कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। ससुर ने तुरंत अन्नपूर्णा पुलिस को सूचना दी कि बहू ने मरने की धमकी दी है। पुलिस ने जब खोजबीन की, तो पता चला कि सैफी नगर रेलवे पटरी पर महिला बैठी है, तो अन्नपूर्णा पुलिस ने जूनी इंदौर थाने पर जानकारी दी और महिला को बचाकर घर भिजवाया।
इंदौर
ट्रेन से कटकर जान देने जा रही थी, पुलिस ने बचाई जान
- 31 Jan 2022