Highlights

इंदौर

ट्रेन से टकराकर बुजुर्ग की मौत

  • 06 Apr 2024

इंदौर। एक बुजुर्ग की लसूडिय़ा इलाके में गुरुवार रात लाश मिली है। रात में शव को अस्पताल भेजा गया। रात में वह पैदल ही रेलवे पटरी की तरफ निकल गए। देर रात तक नहीं लौटे तो बेटा ढूंढने निकला। उसे रेलवे पटरी पर पिता का शव मिला। माना जा रहा है कि ट्रेन से टकराकर उनकी मौत हुई है।
पुलिस के मुताबिक गणेश पिता दुलारचंद चौहान निवासी बजरंग नगर का शव देर रात रेलवे फाटक लूमनिया कंपनी के पास पड़ा मिला। वह रात 10 बजे पैदल अपने घर के यहां से निकले। इसके बाद 12 बजे तक घर नहीं आए तो बेटे राहुल ने पड़ोसी पप्पू को साथ लेकर ढूंढना शुरू किया। पटरी के पास उनका शव मिला।
बेटे राहुल के मुताबिक पिता हम्माली करते हैं। वह भी ड्राइवर है। घर में एक छोटी बहन है। रात में पिता करीब 8 बजे के लगभग खाना खाकर बाहर बैठे थे। इस दौरान वह अपने दोस्तों से बिहार शादी में जाने की बात करते रहे। इसके बाद वह टहलने की निकल गए। रेलवे के एक कर्मचारी ने उन्हें पटरी के पास से जाते हुए देखा। परिवार के मुताबिक उन्हें किसी तरह का तनाव या बीमारी नहीं थी। पुलिस खुदकुशी ओर हादसे के एंगल पर जांच कर रही है।