Highlights

भिण्ड

ट्रिपल मर्डर के 5 आरोपी पकड़े

  • 17 Jan 2023

कांग्रेस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड को लेकर सीएम पर साधा निशाना, बोले- आरोपी आपके बगल में
भिंड। भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र के पचेरा गांव में दो रोज पहले रविवार की दोपहर 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी भी 10 आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस जोरशोर से कर रही है।
पचेरा में हुए ट्रपल हत्याकांड पर अब प्रदेश स्तर की राजनीति गहराने लगी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट सेंड की है जिसमें हत्याकांड के मास्टरमाइंड बंटी उर्फ निशांत त्यागी की एक फोटो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल से होने पर तंज कसा है।
दो रोज पहले भिंड की मेहगांव थाना क्षेत्र के पचेरा में सरपंची चुनाव की पुरानी विवाद को लेकर पूर्व सरपंच बंटी उर्फ निशांत त्यागी उनके समर्थकों ने गांव की हाकिम प्रसाद त्यागी, गुल्लू उर्फ अनुज त्यागी और पिंकी त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पीडि़त परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 15 आरोपियों को नाम दर्ज व तीन? अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस हत्याकांड में अब तक 5 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है।
भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया इस हत्याकांड में अब तक मेहगांव थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ते हुए जेल भेज दिया है। वहीं हत्याकांड का मास्टरमाइंड बंटी त्यागी अभी फरार है इसके अलावा 10 लोगों की पुलिस को तलाश है। ? आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसपी चौहान का कहना है कि पकड़े गए पांचों आरोपियों से तीन कट्टे, कुल्हाड़ी और फरसा भी बरामद हुए हैं।
ये आरोपी पुलिस ने पकड़े
जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में कुल 15 नाम दर्ज आरोपी है। वहीं तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। मेहगांव थाना पुलिस ने इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी शिव सागर पुत्र जसवंत त्यागी से कुल्हाड़ी, रामानंद पुत्र राम सिया से कट्टा, जितेंद्र और चीके के पुत्र रामकुमार त्यागी से अधिया, राहुल पुत्र ज्ञान सिंह से कट्टा और विशाल पुत्र संयम प्रसाद त्यागी से फरसा बरामद किया है। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है
सोशल मीडिया पर राजनीति
मेहगांव के पचेरा गांव में 3 लोगों की हत्या का मास्टरमाइंड बंटी और निशांत त्यागी को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। चुनावी रंजिश और भ्रष्टाचार व घोटाले की शिकायतों को लेकर हुए ट्रिपल मर्डर में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता आगे आ गए हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता केके मिश्रा में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एक फोटो वायरल किया है। इस फोटो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास हत्याकांड का मास्टरमाइंड बंटी त्यागी को दिखाया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा है
सीएम शिवराज सिंह चौहान आप तो जा वर्ग के हितेषी हैं?
भिंड के में गांव में रविवार को हुए देहरा का कांड सरपंच पद पर अजा वर्ग के आरक्षण व चुनावी परिणीति का हिस्सा है, हत्यारी कोई और नहीं आप के बगल में खड़े बंटी त्यागी हैं?
आप अपराधियों को कहते हैं कि प्रदेश छोड़ो, आपकी बगल में?
यह पोस्ट से कांग्रेस प्रवक्ता मिश्रा ने सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है।