इंदौर। चोइथराम चौराहे के पास गुरुद्वारे के लंगर चखने आए युवक का मोबाइल चुराकर बदमाश ने दौड़ लगा दी। शोर मचा तो ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक एएसआई ने दौड़ लगाकर बदमाश को दबोच लिया। उसे स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस के अनुसार हरेंद्र पिता सुरेंद्र सिंह दंडोतिया निवासी स्टार चौराहा लंगर में भोजन प्रसाद ले रहा था। इस दौरान उसने मोबाइल बगल में स्थित पेट्रोल पंप पर चार्जिंग में लगा दिया था। साथ में खाना खा रहे आरोपी अनिल पिता राकेश यादव निवासी आजादनगर धीरे से उठा और फरियादी का मोबाइल चार्जिंग से निकाल कर भागने लगा। फरियादी की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाते हुए आरोपी का पीछा शुरू किया। चोइथराम चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रही एसीपी अरविंद तिवारी की टीम के एएसआई प्रकाश कांग्ले, आरक्षक मानवेंद्र और आरक्षक सतीश ने चोर का पीछा अनिल को पकड़ लिया। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना राजेंद्र नगर के सुपुर्द कर दिया। फरियादी ने सुरक्षित मोबाइल मिलने पर ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद कहा।
जेबकट भी ट्रेफिक पुलिस के हाथ आया
रविवार को मूसाखेड़ी चौराहा पर सामान खरीदने आये नरसिंह और भारत मूल निवासी ग्राम रोडदा जिला धार सामान खरीदकर चोइथराम क्षेत्र में जाने के लिए सिटी बस में बैठे थे। उसी समय आरोपी सागर पिता सुनीलकांत प्रजापति निवासी द्वारकापुरी और अन्य साथी द्वारा नरसिह का पर्स जेब से निकाला और भागने लगे। नरसिंह और साथी ने शोर मचाया तो मूसाखेड़ी चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार काजिम हुसैन रिज़वी, आरक्षक ब्रजेश वर्मा, आरक्षक दीपक मुजाल्दे ने सागर पिता सुनीलकांत प्रजापति को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी भाग गए। टीम ने एक आरोपी को आज़ादनगर थाने सुपुर्द किया है।
इंदौर
ट्रैफिक एएसआई ने पकड़ा मोबाइल चोर
- 24 Apr 2023