साल 2022 की शुरुआत में इंदौर के बेतरतीब ट्रेफिक को सुधारने और वाहन चलाते समय होने वाली दुर्घटनाओ के आंकड़े में कमी लाइ जाए इसको लेकर ट्रेफिक डीसीपी महेशचंद्र जेन ने ट्रैफिक के बड़े अधिकरियो के साथ मीडिया से चर्चा की और कमिशनरी लागू होने से पहले और अब जब कमिशनरी इंदौर में लागू हो गई है तो और किस तरह के प्रयास किए गए और क्या प्रयास ट्रेफिक सुधर को लेकर किए जाने हे इस बात को मीडिया के सामने रखते हुए यातायात दुर्घटनाओ में कमी लाइ जाए इसका प्लान जो तेयार किया गया हें उससे पत्रकारों को अवगत कराया...साथ ही ट्रेफिक डीसीपी ने पुलिस विभाग के दो नए काम जो की आगामी पुलिस स्थापना दिवस के मोके पर होंगे इस बात से भी मौजूदा पत्रकारों को अवगत कराया...
इंदौर। साल के बदलते ही देश दुनिया में आए हुए नए साल कुछ नया और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा हें तो वही इंदौर ट्रेफिक पुलिस ने भी एक बेहद अच्छे कम का बीड़ा उठाते हुए यातायात दुर्घटना में हर साल होने वाली मोतो के आंकड़े को कम करने और सुरक्षित यातायात की पहल की हे डीसीपी महेशचन्द्र जेन ने इस काम को इंदौर और इंदौर के आमजन के सहयोग से करने और इस बड़े लक्ष्य को पूरा करने की बात मिडिया से कही है । शहर के बेतरतीब वाहन चालको को लेकर डीसीपी ने साफ कहा की गलत तरीके से वाहनों को चलाने वालो को बख्शा नही जाएगा , क्योकि की वह खुद के साथ साथ उस दुसरे व्यक्ति की जान भी जोखिम में डालते हे जो सही दिशा और नियमो से वाहन चला रहा हें ।
साथ ही डीसीपी ने ये बात भी मोजुदा पत्रकारों को बताई की इंदौर में ट्रेफिक के क्षेत्र में अपनी काफी उम्र तक ट्रेफिक में आपनी सेवाए देने वाली स्वर्गीय निर्मला पाठक के सम्मान में इंदौर पुलिस कमिश्नर की और से एक सालाना सम्मान करना चाहता हे इस सम्मान को पाने वाला व्यक्ति वो होगा जो की यातायात प्रबन्धन मित्र के रूप में साल भर में सबसे अच्छा काम करेगा उसे पुलिस स्थापना दिवस के मोके पर सम्मान पत्र शॉल श्रीफल और 51 हजार की नकद राशी भी दी जाएगी । दिए जाने वाले इनाम को लेकर एक कमिटी पुलिस आयुक्त इंदौर के अध्यक्षता में बनेगी जो ईस बात का फेसला करेगी की कोन व्यक्ति या कोन संस्था इस इनाम सम्मान की हकदार हें
डीसीपी ने स्वर्गीय अमरजीत सिंह सुदन जो की नगर सुरक्षा समिति के सदस्य थे , श्री सूदन ने इंदौर में लावारिस शवो का अंतिम संस्कार करने वाले और बेसहरा लोगो की मदद करने में हमेशा आगे रहे , ऐसे व्यक्ति की याद में भी पुलिस स्थापना दिवस के मोके पर हर साल एक सम्मान समारोह आयोजित करते हुए शहर में नेक काम करने वालो को सम्मानित करने का फैसला भी पुलिस आयुक्त ने लिया है ।
इंदौर
ट्रैफिक डीसीपी महेश चंद्र जैन ने की आला अधिकारियों के साथ बैठक..जल्द सुधरेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
- 04 Jan 2022