इंदौर। शहर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने के अभियान के दौरान एक स्कूल की प्राचार्य ने जो इमानदारी का परिचय दिया वह बेकायदा वाहन चलाने वालों के लिए एक सबक है। उन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ा और उसके बाद कुछ पुलिस अफसर से पूछा कि मैं चालान कहां जमा करवाउं...? ट्रैफिक पुलिस ने भी महिला प्राचार्य की इस भावना को सेल्यूट किया है।
सुश्री कुसुम नवाल,प्राचार्य जगदाले स्कूल द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सुश्री अंजना तिवारी ट्रैफिक को कहा कि मैं 17 फरवरी को सुबह 8 बजे अपनी कार द्वारा अपने स्कूल के विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम के केंद्र पर मिलने जा रही थी, मेरे एक स्टाफ सदस्य से स्पीकर फोन पर बात करते हुए, मुझसे पत्रकार कालोनी चौराहे पर रेड सिग्नल का उल्लंघन हुआ। एक जि मेदार नागरिक के साथ -साथ मैं एक शिक्षक भी हू, अत: मुझसे ऐसी गलती तो बिलकुल नहीं होनी चाहिए थी, मैं यातायात नियम का उल्लंघन का चालान कहां जमा कर सकती हूं? अब मुझसे आगे से इस तरह की गलती नही होगी।
इंदौर
ट्रेफिक नियम तोड़ा और पुलिस से पूछा चालान कहां जमा करवाउ
- 23 Feb 2022