Highlights

इंदौर

ट्रैफिक पुलिस ने आटो चालकों से आठ दिन में जमा करा लिए 6 लाख

  • 17 Dec 2021

इंदौर। गत 8 दिसंबर से लागू हुए पुलिस कमिश्नर सिस्टम के पहले 8 दिन में ट्रैफिक पुलिस ने बिना परमिट-फिटनेस के चलने वाले वाले और पुराने ई चालानों सहित आटो चालकों से 6 लाख रुपए से अधिक का समन शुल्क जमा करा लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त उमाकांत चौधरी के अनुसार कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया, उपायुक्त अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक अनिल कुमार पाटीदार द्वारा हाईकोर्ट जबलपुर जबलपुर के आदेश के पालन में बिना परमिट और फिटनेस के चलने वाले सवारी वाहनों पर कार्रवाई के लिए ट्रैफिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके तहत चैकिंग के दौरान कई ऐसे मैजिक, आटो मिले, जिन्होंने आरएलवीडी कैमरों के ई नोटिस जारी होने के बाद भी चालान नहीं भरे थे। पुलिस टीम ने उक्त वाहनों को बकाया चालान जमा होने पर ही छोड़ा गया। वहीं कुछ ऐसे भी वाहन मिले, जिनके खिलाफ 80 से 90 बार रेड लाईट उल्लंघन के मामले हैं। ऐसे 315 आटो एवं 136 मैजिक वाहनों पर दो लाख 25 हजार 500 रुपए शमन शुल्क जमा कराया गया। वहीं आठ दिन में कुल 759 ई नोटिस जारी कर 3 लाख 79 हजार 500 रु. समन शुल्क जमा कराया गया। इस तरह मात्र आठ दिन में कुल 6 लाख पांच हजार रुपए समन शुल्क जमा कराया गया।