Highlights

इंदौर

ट्रेफिक रुल्स को लेकर चलेगा जागरुकता अभियान

  • 02 May 2023

ब्लैक स्पॉट की तकनीकी तथा अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए उपसमितियों का गठन
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में डी.सी.पी. ट्राफिक श्री मनीष अग्रवाल, ए.डी.एम. श्री अजय देव शर्मा सहित परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, यातायात पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता लाने, सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम तथा ब्लैक स्पॉट की तकनीकी तथा अन्य समस्याओं को दूर करने के संबंध में चर्चा की गयी।
बैठक में बताया गया कि यातायात के नियमों के संबंध में जागरूकता लाने और उनका पालन सुनिश्चित हो, के बारे में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को क्रियान्वित करने के लिए तथा प्रशिक्षण आदि देने के लिए जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में उपायुक्त ट्रेफिक पुलिस, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा तथा जिला शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। इसी तरह बताया गया कि ब्लैक स्पॉट एवं शहर के अन्य व्यस्ततम चौराहों की तकनीकी खामियों का पता लगाकर उन्हें दूर करने संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक तकनीकी उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रबंधक एमपीआरडीसी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डिवीजन क्रमांक-2, प्रबंधक एनएचएआई, प्रबंधक पीएमजीएसवाय, एसई इंदौर विकास प्राधिकरण, कार्यपालन यंत्री यातायात नगर निगम तथा एचओडी सिविल जीएसआईटीएस को शामिल किया गया है। आपातकालिन स्थिति में  उपचार, एम्बूलेंस आदि की व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित करने के संबंध में कार्यवाही के लिए आपदा उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में आयुक्त नगर पालिक निगम, अधिष्ठाता, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षक फायर बिग्रेड तथा डिस्ट्रिक कमांडेंट होम गार्ड को रखा गया है। इसी प्रकार ट्रेफिक नियमों एवं दुर्घटना के बचाव तथा सुझावों के अमल के लिए अनुपालन उप समिति गठित की गयी है। समिति में उपायुक्त पुलिस मुख्यालय,उपायुक्त ट्रेफिक पुलिस, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डिवीजन क्रमांक-2 को शामिल किया गया है।
 बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तकनीकी समस्याओं को दूर करने लिए तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस संबंध में गठित उप समिति अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने यातायात पुलिस से कहा कि वे पिछले वर्ष में हुयी सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट देंवे। उन्होंने यातायात के नियमों संबंधी जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस अभियान  में जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने की बात भी कहीं।