इंदौर। कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद शहर के बिगड़े ट्रैफिक को सुधारने के लिए विशेष अभियान शुुरु हो चुका है। इस अभियान के पुलिस अब मु य स्थलों पर ट्रैफिक सुधारने के लिए 10 हजार त ितयां-पोस्टर लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस का बेकायदा वाहन चालकों को समझाइश भी जारी है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ,एडिशनल सीपीमनीष कपूरिया एवं डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन द्वारा शहर के आम जनमानस से अपने वाहनों को व्यवस्थित लाइन में खड़ा करने की अपील के अभियान की शुरुआत, रीगल स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर सुव्यवस्थित पार्किंग का सन्देश देते हुए लेक्स एवं त ती का विमोचन कर की गई। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा 10 हजार त ितयां/ पोस्टर शहर की विभिन्न दुकानों, संस्थानों, पार्किंग स्थलों, व मु य सड़कों आदि क्षेत्रो में लगाई जायेंगी, ताकि दुकानदार व वाहन स्वामी अपने वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करें, जिससे सड़क पर यातायात बाधित ना हो।
इंदौर
ट्राफिक सुधारने को दस हजार तख्तियां पोस्टर लगाएगी पुलिस
- 04 Feb 2022