इंदौर। ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त 200 जवानों का बल मिलने के बाद अब नई ताकत मिल गई है। पूरे शहर में बेतरतीब ट्रैफिक को सुधारने के लिए कहीं समझाइश दी जा रही है तो बेकायदा वाहनों के चालान भी बनाए जा रहे हैं। अभियान के तहत 24 आटो पर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक नियम की अवहेलना और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी।
पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन,महेश चंद जैन द्वारा अधिकारियों को आदेशित किया गया कि अत्यधिक दबाव वाले क्षेत्रो में भ्रमण कर यातायात प्रबंधन का कार्य करे, यातायात प्रबंधन पुलिस टीम द्वारा बंगाली चौराहा से कनाडिय़ा रोड, रानीपुरा मार्केट, संजय सेतु रिवर साइड रोड, एमजी रोड के मृगनयनी से कोठारी मार्केट तक, पाटनीपुरा से एल आई जी तक, सपना संगीता रोड पर, एवं वायरलेस टी से कालानी नगर तक के मार्गों पर अस्त-व्यस्त रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया एवं माइक द्वारा अलाउंस कर लोगों को अपने वाहन को निर्धारित स्थानों पर खड़े करने की हिदायत दी गई।
क्यूआरटी टीम-2 द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कौल के साथ परदेशीपुरा चौराहे पर यातायात प्रबन्धन का कार्य किया गया । पाटनीपुरा चौराहा से परदेशीपुरा चौराहा तक सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को माइक द्वारा अनाउंस कर व्यवस्थित खड़े करने की समझाइश दी गयी, परदेशीपुरा चौराहा पर सिटी वेन व मैजिक वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाया गया।
पाटनीपुरा से मालवा मिल चौराहे तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए, माइक द्वारा अनाउंस कर हुए रास्ते में अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया एवं व्यापारियों को अपने ग्राहकों की व स्वयं की गाड़ी व्यवस्थित लगाने की भी समझाइस दी गयी ।
क्यूआरटी टीम - 3 के सूबेदार काजिम हुसैन रिज़वी व टीम द्वारा घंटा घर चौराहा से गीताभवन के बीच और घंटाघर चौराहा से टी आई मॉल तक अव्यवस्थित खड़े वाहनो और गलत साइड वाहन से आ रहे वाहनो पर कार्यवाही की गयी । ध्वनि प्रदूषण फैला रहे वाहनों को भी नहीं बख्शा गया। रेड लाइट का उल्लंघन कर सवारियों का जीवन संकट में डालने वाले 24 ऑटो रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। क्यूआरटी - 1 द्वारा फूटी कोठी चौराहा पर यातायात प्रबंधन के दौरान संकेत उलंघ्घन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई,जब उक्त वाहनों का पूर्व में रेड लाइट उलंघन का ब्यौरा लिया गया, तो पाया गया कि दो आटो के क्रमश:6 और 5 ई-चालान लंबित हैं। इनसे समन शुल्क 5,500 रुपए वसूला गया। ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस गलतफहमी में ना रहें कि चौराहे पर कोई यातायात का अधिकारी/जवान नहीं है, सादा वर्दी में तैनात अधिकारी/जवानों के अतिरिक्त आप कैमरो की नजर में भी हो,किसी को भी किसी भी स्थिति में आम जनमानस का जीवन संकट में नहीं डालने दिया जाएगा, हम नहीं चाहते हैं कि किसी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करें, परंतु यदि आप यातायात के नियमों के विपरीत वाहन चालन करेंगे, तो फिर कार्रवाई होगी और सख्त कार्रवाई होगी ।
इंदौर
ट्रैफिक सुधारने के लिए समझाइश के साथ कार्रवाई भी, 24 आटो के साथ ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर भी गिरी गाज
- 15 Jan 2022