Highlights

इंदौर

ट्रेफिक सुधार की दिशा में हो रही सख्ती

  • 06 Jul 2021

इंदौर। शहर में सडक किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों के कारण लोग अनजाने में ही दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। एक सप्ताह पहले ही यातायात विभाग के एडीजी डीसी सागर के निर्देश के बाद विभाग ट्रेफिक सुधार को लेकर लगातार काम कर रहा है। ट्रेफिक और पुलिस मिलकर देवास नाके पर अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। देवास नाके से लेकर सांची दूध प्लांट तक खड़े वाहनों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा शहर में भी अव्यवस्थित वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
कुछ माह पहले ही तलावली चांदा में एक कार सडक पर खड़े ट्रक में जाकर घूस गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ऐसे वाहन जो सड़क किनारे खड़े रहते हैं उन्हे पहले समझाइश देकर हटा रही है यदि कोई नहीं मान रहा है तो फिर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामले में वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है ताकि सुधार लाया जा सके। जानकारी के मुताबिक विजयनगर से लेकर सी-21 माल के आसपास भी सर्विस रोड समेत सड़क पर खड़े वाहनों को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।