Highlights

इंदौर

ट्रैफिक सुबेदार और सिपाही पर रिक्शा चढ़ाने की कोशिश

  • 16 Aug 2021

इंदौर। वाहन चैकिंग कर रहे ट्रैफिक सुबेदार और सिपाही पर रिक्शा चालक ने आटो रिक्शा चढ़ाने की कोशिश की। सिपाही कागजात जांचने के लिए रिक्शा वालों को रुकने का इशारा कर रहा था।
सिपाही ने संयोगितागंज थाना में रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सिपाही राजकुमार सिकरवार (264) के मुताबिक वह पूर्वी ट्रैफिक थाना में पदस्थ है और दोपहर करीब सवा 12 बजे एएसपी (ट्रैफिक) अनिल पाटीदार ने नवलखा बस स्टैंड के समीप सुबेदार सुमित बिलोनिया के साथ वाहन चैकिंग व चालानी कार्रवाई करने भेजा था। दोनों शुभम काम्पलेक्स के समीप वाहनों को रोक रहे थे कि अचानक रिक्शा (एमपी 09टी 9513) का चालक तेज रफ्तार में रिक्शा लेकर आया। राजकुमार ने रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने रिक्शा नहीं रोका और सुबेदार व सिपाही पर चढ़ाने का प्रयास किया। राजकुमार के मुताबिक वह समझ गया कि रिक्शा चालक टक्कर मारने वाला है इसलिए दूर हट गया। उसका पीछा कर हमने आगे जाकर उसे पकड़ लिया और संयोगितागंज थाना में उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया है।