इंदौर। यातायात एएसपी ने चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौराहों पर खड़े यातायात कर्मियों की भी जानकारी ली। जब वे विजय नगर थाना पहुंचे तो सब इंस्पेक्टर ढोंगर सिंह पंवार, प्रधान आरक्षक अजय द्विवेदी, गजेन्द्र सिंह, आरक्षक सोनू सिंह चौराहों पर तैनात नहीं मिले।
शाम को विजय नगर पर ट्रैफिक अधिक होता है, जाम की स्थिति बनी तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की जानकारी ली। पता किया तो चारों गुट बनाकर एक तरफ खड़े होकर बात कर रहे थे। एएसपी अनिल पाटीदार ने पहले तो चारों को फटकार लगाई और फिर उन्हे ट्रैफिक से हटाकर यातायात थाने में अटैच कर दिया। इसके बाद चौराहों पर तैनात सभी को हिदायत दी कि यदि कोई भी ट्रैफिककर्मी ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक संभालते हुए नहीं मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि वे एएसपी लगातार सुबह और शाम को निरीक्षण करेंगे और यातायात के हाल जानेंगे।
इंदौर
ट्रैफिक संभालते नहीं मिले तो एएसपी ने एसआइ सहित तीन को थाना अटैच किया
- 08 Dec 2021