इंदौर। ड्राइवर ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक ट्राले को चलते हुए सडक़ पर 18 भेड़ को कुचल दिया जिसमें सभी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फरियादी मंगाराम पिता समर्थ राम चौधरी 52 साल निवासी पाली राजस्थान ने किशनगंज पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 100 भेड़ लेकर इंदौर रवाना हुआ था। शुक्रवार शाम ढाल कॉलोनी का गेट विशाल चौराहे पर रफ्तार में आ रहे ट्राले के चालक में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए घास चल रही 18 भेड़ को टक्कर मार दी जिसमें सभी की मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। किशनगंज पुलिस ने ट्राला जप्त कर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
ट्रक की टक्कर से घायल
इंदौर। घाटा बिल्लोद रोड पर ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार शिवनारायण पिता मोतीलाल चौहान और सुरेश पिता रमेश चंद्र मालवीय दोनों निवासी बेटमा घायल हो गए ।पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। वही न्यू देवास रोड पर ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार जितेंद्र पिता विजय शंकर चौहान निवासी क्लर्क कॉलोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। उधर, केदार पिता रामनारायण सोलंकी 56 साल निवासी सिमरोल की उपचार के दौरान बड़े अस्पताल में मौत हो गई। केदार चार दिन पहले खुद की मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
ट्राले ने 18 भेड़ को कुचला,मौत
- 03 Aug 2024