सीसीटीवी में कैद हुई घटना, नेक्सॉन कार से आए बदमाश और क्रेटा कार ले गए
इंदौर। भंवरकुआ में ट्रांसपोर्टर की क्रेटा कार चोरी हो गई। बताया जाता है कि चोर नेक्सॉन कार से आए थे और क्रेटा कार चोरी कर ले गए। पुलिस को उत्तर प्रदेश की गैंग पर शंका है। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना हरजिन्दर पुत्र सुरजीत सिंह निवासी विष्णुपुरी के साथ हुई। शुक्रवार 2 अगस्त की रात को वह अपने काम से घर पहुंचे। उन्होंने कार घर के बाहर खड़ी कर दी। दूसरे दिन शनिवार को वह 10 बजे उठे तो कार उनके यहां नहीं थी। उन्होंने मामले में पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले फुटेज निकाले। हरजिन्दर के यहां कैमरे नही होने से गली के कार्नर पर लगे कैमरों के फुटेज चेक किये तो उसमें नेक्सॉन कार गली में चक्कर लगाते दिख रही है। बदमाश उसके पीछे क्रेटा कार को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश की गैंग इस तरह की वारदातों को अंजाम देती है। पुलिस शहर के बाहर के फुटेज खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले में एक्टिव हुई है।
इंदौर
ट्रांसपोर्टर के घर के बाहर से कार चोरी
- 06 Aug 2024