इंदौर। पुरानी रंजीश के चलते लोहा मंडी में ट्रांसपोर्टर पर तीन लोगों ने चाकू से हत्या कर दी। तीनों ने ट्रांसपोर्टर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घायल को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक लोहा मंडी में सचिन शर्मा का खाचरोद गोल्डन के नाम से ट्रांसपोर्ट है। मंगलवार देर रात लोहा मंडी में शाहरुख, मोहसिन और पंकज ने सचिन पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस के अनुसार होली पर इन तीनों का सचिन से विवाद हो गया था।
पुलिस के मुताबिक सचिन परदेशीपुरा का रहने वाला है और लोहा मंडी में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है। होली का रंग लगने को लेकर परदेशीपुरा क्षेत्र में ही रहने वाले तीनो आरोपितों से विवाद हो गया था। पुरानी रंजिश में हमला किया गया है। हालत गंभीर होने से सचिन के बयान नहीं हो सके हैं।
युवक पर हमला
लेन देने के विवाद में एक युवक और उसके भाई पर आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। खजराना पुलिस के मुताबिक जफर पिता अहमद शेख निवासी ताजनगर की शिकायत पर आरोपी आदिल,अमन,फारूख और शाहरूख के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह ताज नगर में हुसैनी मस्जिद से नामज पढकर बाहर निकला तभी आरोपी आदिल और उसका भाई वंहा पर मिले वे उधार दिए पैसे मांगने लगे जब उन्हें कहा कि अभी पैसे नहीं है वह इंतजाम होते ही दे देगा तो दोनों ने विवाद और मरापीट शुरू कर दी। जब बचाने के िलए इसका भाई आया तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अरापोी के दो अन्य साथी भी आ गए और लात घूंसों से पीटा।
इंदौर
ट्रांसपोर्टर को मार डाला, बदमाशों ने मारे चाकू
- 05 Apr 2023