Highlights

इंदौर

ट्रांसपोर्ट के गोडाउन में आग, लाखों का नुकसान, दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद बुझाई आग

  • 15 Apr 2022

इंदौर। एक ट्रांसपोर्ट गोडाउन में आग लग गई । दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोडाउन में रखा लाखों रुपए का परचून का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि पालदा स्थित गुरु नानक तोल कांटे के पास अनिल ट्रांसपोर्ट गोडाउन में आग लग गई है। इस पर फायर ब्रिगेड के सहायक पुलिस निरीक्षक एसएन शर्मा के नेतृत्व में दमकल कर्मी पहुंचे और ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । मौके पर फायर ब्रिगेड के एसपी आर एस निगवाल भी पहुंच गए थे। आग बुझाने में 25 हजार लीटर पानी का उपयोग किया गया। ट्रांसपोर्ट गोडाउन राकेश शर्मा और श्याम नामक व्यक्ति का बताया जाता है। उनके मुताबिक आग कैसे लगी अभी यहां स्पष्ट नहीं है।