इंदौर। पिछले दिनों शहर से ट्रांसफर किए गए 30 से ज्यादा थाना प्रभारियों को रिलीव कर दिया है। नए थाना प्रभारियों में कुछ नामों को छोड़ दिया जाए तो थाना प्रभारी ज्यादातर नए चेहरे ही हैं।
इंदौर से जाने वाले निरीक्षकों में लसूडिय़ा टीआई संतोषकुमार दूधी, बाणगंगा टीआई राजेन्द्र सोनी, पलासिया संजयसिंह बैस, संतोषसिंह यादव, हीरानगर अभय नेमा, चंदननगर सुनील शर्मा, एरोड्रम सतीश कुमार द्विवेदी धार ट्रांसफर हुए हैं। वहीं नरेन्द्रसिंह रघुवंशी खंडवा, आजाद नगर इंद्रेशकुमार त्रिपाठी और जूनी इंदौर प्रीतमसिंह ठाकुर खरगोन, गांधीनगर रमेशचंद भास्करे व महेन्द्र सिंह मंडलोई झाबुआ, दिलीपकुमार पुरी को बड़वानी, राकेश मोदी को मंदसौर, राधा जामोद को नारकोटिक्स इंदौर, राहुल शर्मा रतलाम, संजयकमार शुक्ला जीआरपी इंदौर, तुकोगंज कमलेशकुमार शर्मा रतलाम भेजा गया है। इसके साथ ही अजय कुमार वर्मा, रामकुमार कोरी, मोहनसिंह जाट को उज्जैन ट्रांसफर किया गया है। इसी प्रकार तिलकनगर मंजू यादव, संयोगितागंज तहजीब काजी, भंवरकुआ शशिकांत चौरसिया, अनिता देअरवाल को देवास, सविता चौधरी जीआरपी इंदौर, धीरेन्द्रपालसिंह चौहान आगर मालवा, अन्नपूर्णा गोपाल परमार को अलीराजपुर, हितेन्द्र राठौर को ग्वालियर, तेजाजीनगर रामदीन कानवा और खजराना दिनेश वर्मा को सायबर भोपाल, महिला थाना ज्योतिबाला शर्मा जीआरपी इंदौर, दीपमाला धारू को नारकोटिक्स इंदौर, मो. आफताफ खान को भोपाल ट्रांसफर किया गया है।
वहीं अजय नायर, उमेश यादव, विजयसिंह सिसौदिया जिला पुलिस भोपाल से इंदौर ट्रांसफर किए गए हैं। इसी प्रकार संजीव श्रीवास्तव विदिशा से, राजपालसिंह राठौर राजगढ़ से, देवेन्द्रसिंह कुशवाह मुरैना से, सियारामसिंह अशोकनगर से, ग्वालियर से कृष्णपाल सिंह यादव, विनय कुमार शर्मा और दीपक यादव, गुना से आमोदसिंह राठौर और अवनीत शर्मा, राजेश साहू हरदा से, रवीन्द्रकुमार पाराशर नर्मदापुरम से, धार से तारेशकुमार सोनी, बृजेशकुमार मालवीय, चन्द्रभाल सिंह, राजकुमार सिंह यादव, नीरज कुमार बिरथरे, रणजीतसिंह बघेल, लोकेशसिंह भदोरिया को इंदौर भेजा गया है। झाबुआ से कौशल्या चौहान, बुरहानपुर से रूपसिंह चौहान के साथ अनिल कुमार यादव और हीरालाल चौहान को इंदौर भेजा गया है। इसी प्रकार जबलपुर से 4 निरीक्षक अनिलकुमार गुप्ता, सोमा मलिक, विजय तिवारी और सुजीत श्रीवास्तव, दमोह से दीपक खत्री, मंदसौर से शैलेन्द्रसिंह जादौन व तेजेन्द्रसिंह सेंगर इंदौर आ रहे हैं। उज्जैन जिले से मनीष लोधा, राममूर्ति शाक्य, मनीष मिश्रा, मांगीलाल चौहान का इंदौर ट्रांसफर हुआ है। वहीं देवास से उमरावसिंह, गोपाल सूर्यवंशी और संजयसिंह हिंडोलिया को इंदौर भेजा गया है। इसी प्रकार रश्मि जैन को छिंदवाड़ा से पीटीसी इंदौर, प्रीति जैन (तिवारी) को जबलपुर से, लोकेन्द्र हिरोर को जीआरपी से इंदौर ग्रामीण के साथ ही राज्य सायबर सेल मु यालय भोपाल से शिवकुमारसिंह परिहार को इंदौर जिले में स्थानांतरित किया गया है।
इंदौर
ट्रांसफर के बाद 30 से ज्यादा थाना प्रभारी हुए रिलीव
- 02 Aug 2023