इंदौर। शहर में अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। एक घटना में जहां रिलायंस का टावर जल गया तो वहीं दूसरी घटना बोर्ड बनाने की कंपनी में हुई। यहां आग लगने से लाखों रुपए का माल जल गया।
फायर ब्रिगेड के अनुसार आगजनी की पहली घटना सहारा सिटी अग्रवाल स्कूल के पास हुई है। यहां रिलायंस के टावर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी । फायर ब्रिगेड को जैसे ही सूचना मिली गाडिय़ां मौके पर पहुंची । हालांकि तब तक आग बुझ गई। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ । इसी तरह दूसरी घटना खजराना मेन रोड पर स्माल एजेंसी नामक बोर्ड बनाने की यूनिट में हुई है। इसके मालिक पीयूष पिता शंकर अग्रवाल है। उनकी फर्म शाइन बोर्ड सहित अन्य मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है । कल यहां अचानक दोपहर में आग लगी। आग की वजह से दुकान में रखे कई बोर्ड, मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए आग में लगभग पांच का नुकसान हुआ है।
इंदौर
टावर और बोर्ड बनाने की कंपनी में आग
- 17 Aug 2021