आरोपी के कब्जे से एटीसी कंपनी की 24 बैटरियां जिनकी कीमती 240000 है जब्त की गई
इंदौर/सावेर। शहर में वाहनों के पार्ट्स बैट्री चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियों की धर पकड़ करने के निर्देश आई जी ,डी आई जी द्वारा दिये गए थे। निर्देशो के अनुसार पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू श्री पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन मे टीम बनाकर, उनकी टीम द्वारा वाहनों से बैट्री चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग कि लोडिंग महिन्द्रा पिकअप मे बेट्रीया लेकर जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा सूचना कि तस्दीक कर हमराही बल की मदद से वाहन क्रमाकं एमपी 09 जीएच 6906 को पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम समरजीत सिहं पिता यशपाल सिहं निवासी – 216 साकेत नगर प्लेट नम्बर 103 थाना पलासिया जिला इदौर का होना बताया । वाहन में देखने पर गाड़ी में रखी बैट्रियों के संबंध पूछने पर संतोषप्रद जवाब ना मिलने पर सख्ती से पूछने पर बताया अपने साथियों के साथ चन्द्रावतीगंज थाना क्षेत्र के टावर से बेट्रीया चुराता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास से एटीएस कंपनी की 24 बैटरिया 240000/- रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से अन्य पूछताछ भी की जा रही है।