Highlights

देश / विदेश

ट्वीट कर दहशत फैलाने वाला छात्र गिरफ्तार

  • 23 Dec 2022

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) पुलिस की एक संयुक्त टीम ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर बमबारी के एक ट्वीट के सिलसिले में एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है।
कुडलू गेट निवासी आरोपी वैभव गणेश इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र है। 10 दिसंबर की रात 10.15 बजे, गणेश ने ट्वीट किया कि मैं बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बमबारी करूंगा ताकि वे मेरे घर के करीब इसका पुनर्निर्माण कर सकें। KIA की टर्मिनल मैनेजर रूपा मैथ्यू ने BIAL पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने IPC की धारा 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) और 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) अनूप ए शेट्टी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। तकनीकी मदद से पुलिस ने मंगलवार को गणेश का पता लगाया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया जिससे उसने बमबारी के बारे में ट्वीट किया था।
साभार अमर उजाला