Highlights

राज्य

टास्क फोर्स समिति की बैठक, अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने वाले क्रशरों पर कार्रवाई करें

  • 23 Apr 2022

रीवा। शहर के कलेक्ट्रेट स्थित बाणसागर सभागार में खनिज विभाग की टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में रीवा कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प ने कहा कि स्वीकृत खदानों में निर्धारित सीमा चिन्ह व बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाएं।
खदानों में प्रदूषण को रोकने और सुरक्षा के प्रबंधों का पालन करें। सभी क्रेशरों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने वाले क्रेशरों पर वैधानिक कार्यवाही करें। ध्यान दे क्रशरों द्वारा कहीं प्रदूषण न फैलाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण मण्डल के अधिकारी भी खदानों और क्रेशरों का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
प्रदूषण रोकने के उपाय न करने वाले क्रेशरों पर कार्यवाही करें। नियमों के तहत ही उत्खनन और खनिज पदार्थों के परिवहन की अनुमति दी गई है। शासन के नियमों के विपरीत चलने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करें। बैठक में हनुमना और मऊगंज के क्रेशर संचालकों को गिट्टी परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग की सुविधा देने पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने जेपी सीमेंट प्लांट और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की खदानों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि बीते दिन अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में एक ?श्रमिक की मौत हो चुकी है। उसके परिजनों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए है। बैठक में एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित और प्रदूषण विभाग के जिम्मेदार उपस्थित रहे।