मुंबई। टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत इसी महीने यूएई में हो रही है। 15 अक्टूर से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मिली थी, लेकिन देश में कोरोना महामारी के चलते यह टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान होने वाले 39 मैचों के लिए भारतीय बोर्ड इमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को 52.16 करोड़ रुपये देगा। इसके बावजूद बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन से 89.42 करोड़ रुपये का फायदा होने वाला है। पैसों का यह लेने देन अमेरिकी डॉलर में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की है।
खेल
टी-20 वर्ल्डकप से होगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 89.42 करोड़ रुपये का फायदा

- 06 Oct 2021