इस्लामाबाद। टी-20 विश्व कप के आगाज में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्तूबर को करेगा। हालांकि, इस मैच से पहले ही पाकिस्तानी टीम डर गई है। यही वजह है कि उन्होंने टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने बदलाव करते हुए तीन अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हैदर अली, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और विस्फोटक ओपनर फखर जमन को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है।
खेल
टी-20 विश्व कप: पाकिस्तानी टीम ने किए तीन बड़े बदलाव

- 09 Oct 2021