इंदौर। आनलाइन शराब में निवेश के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के चौथे सदस्य को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया है। इसके पहले पुलिस तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थान से पकड़ चुकी है। पुलिस को फरियादी ने बताया था कि उसके वाट्सअप पर ल लिंक भेजकर टीडब्ल्यूजी दी वाइन ग्रुप में ऐड किया गया था। ग्रुप में टीडब्ल्यूजी की एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ठग द्वारा कहा गया की हमारे ग्रुप द्वारा ऑनलाइन वाइन खरीदी जाती है और जो भी आपके द्वारा वाइन खरीदी जाएगी उसे विदेश में बेचकर दुगना मुनाफा दिया जाएगा। फरियादी ने ठग की बात पर विश्वास कर 50 हजार रुपए निवेश किए जिसमें संबंधित ठग ने कुछ प्रॉफिट दिया गया। झूठे विश्वास में लेकर फरियादी से 4 लाख 50 हजार रुपए निवेश करवाते हुए ठगी करने संबंधित शिकायत की गई थी। मामले में पुलिस ने अशोक मालवीय पिता पीरूलाल निवासी सुसनेर, आदित्य पिता मुकेश बोडोतकर निवासी निपनिया कांकड़ एवं मानव उर्फ नरेश पिता रमेशचंद्र लोहार निवासी परसुलिया रोड, सुसनेर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपीगणों ने बताया कि ग्रुप में व्हाटसप के माध्यम से लोगों को जोडकर निवेश करवाया जाता है। गैंग को मालवा क्षेत्र में फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले दानिश पिता अंजु खान निवासी छावनी छतरी वाला कुंआ आगर मालवा को गिरफ्तार किया है। उसके द्वारा मालवा क्षेत्र में गैंग काम कर रही थी। छोटीझ्रछोटी दुकान वाले लोगों को रुपयों का लालच देकर दुकानों के नाम पर करंट अकाउंट खुलवाए जाते थे। आरोपी से खाते में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है।
इंदौर
ठगी करने वाला गिरफ्त में, पहले ही तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है पुलिस
- 06 Apr 2024