Highlights

इंदौर

ठगी के दो मामले में एक लाख 79 हजार लौटाए

  • 22 Feb 2022

इंदौर। दो अलग-अलग मामले में दो लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की गई। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने उनके एक लाख 79 हजार 650 रुपए वापस करवाए हैं।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि विवेक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने लोन के लिए पूर्व में अप्लाय किया गया था, जिसका स्टेटस जानने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया जो की साइबर ठग का नंबर था, ठग द्वारा उसको झूठे विश्वास में लेकर मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करवाकर मोबाइल को एक्सिस कर उसके एसबीआई बैंक खाते से एक लाख 751 रुपए ट्रांसफर कर लिए गए थे। वहीं के.वाय.सी. अपडेट करने के नाम पर मैसेज लिंक भेजकर एक अन्य व्यक्ति के साथ ठगी की गई। क्राइम ब्रांच ने बताया कि दूसरी वारदात राजकुमार साहू के साथ हुई। बैंक संबंधी डिटेल्स व ऑनलाईन बैंकिंग के आईडी-पासवर्ड लेकर ठग ने 78 हजार 899 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों के बैंक खाते में रुपए वापस करवाए हैं।