नर्मदापुरम। सीमेंट खरीदो और सोना-चांदी पुरस्कार में जीतो…आप इसे किसी कंपनी का ऑफर समझने की भूल मत कीजिए। ये है ठगी की बंपर धमाका स्कीम। इसे लॉन्च करने वाला एक सीमेंट डीलर है। इस स्कीम के चक्कर में फंसकर ठेकेदारों और इंजीनियरों ने जमापूंजी तो लगाई ही...सोना-चांदी, मकान गिरवी रखकर और उधार लेकर रुपए डीलर को दे दिए क्याेंकि स्कीम की शर्त यही थी कि जो पहले आएगा, वही पहले पाएगा।
सीमेंट डीलर के जाल में 22 इंजीनियर और ठेकेदार फंसे। 300 रुपए की सीमेंट के 600 रुपए तक एडवांस भरे। उनके कुल 3 करोड़ रुपए डूब गए हैं। अब सभी पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं।
भरोसे में लेकर कैसे डीलर ने की ठगी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
नर्मदापुरम निवासी अरविंद बामने सिविल कॉन्ट्रेक्टर हैं। मकान बनाने का ठेका लेते हैं। उन्होंने बताया, 'नगर के रसूलिया क्षेत्र में सीमेंट कंपनी के डीलर अनूप सिंह की 'सिंह एंड संस' फर्म है। वह कई साल से सीमेंट दुकान चला रहा है। लंबे समय से मैं उससे सीमेंट खरीदता आ रहा था।'
अरविंद ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा बढ़ी तो अनूप की सीमेंट की बिक्री कम हो गई थी। इस दौरान जून 2023 में अनूप ने “होशंगाबाद कॉन्ट्रेक्टर” नाम से एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया। इसमें शहर के कई ठेकेदारों और इंजीनियर्स को जोड़ा। सीमेंट की ब्रिकी बढ़ाने के लिए स्कीम भी निकालनी शुरू कर दी। इसका जिक्र वॉट्सएप ग्रुप में किया।
पति और पत्नी दोनों डालते थे स्कीम के मैसेज
ठेकेदार अरविंद बामने ने बताया कि वॉट्सएप ग्रुप में अनूप सिंह और उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर से स्कीम के मैसेज डाले जाते थे। मैसेज में लिखा रहता था- स्कीम निर्धारित समय के लिए वैध है। पहली 10 बुकिंग कराने वालों को ही लाभ मिलेगा।
डीलर लालच देता गया और ठेकेदार फंसते गए
अरविंद बामने ने बताया- अनूप ने 25 बैग सीमेंट खरीदने पर एक सप्ताह बाद 25 ग्राम का चांदी का सिक्का देने की बात कही। स्कीम का फायदा उठाने के लिए मैंने 15 जून 2023 को 8 हजार 375 रुपए एडवांस जमा कर दिए। एक सप्ताह बाद बदले में डीलर ने सिक्के के बदले 1750 रुपए नगद दे दिए।'
इसके बाद 3 अक्टूबर 2023 को अरविंद 150 बैग सीमेंट खरीदने वापस गया तो अनूप ने 150 बैग का एडवांस भुगतान करने पर 15 दिन बाद सीमेंट और साथ में 13.5 ग्राम सोना देने का लालच दिया। इस पर अरविंद ने उसे एडवांस ऑनलाइन भुगतान कर दिया।
इसके 15 दिन बाद रैक नहीं आने की बात कहकर डीलर ने उसे दूसरी कंपनी की सीमेंट खरीदने की स्कीम बताई। अरविंद ने फिर लालच में आकर रुपए इन्वेस्ट कर दिए। इसी तरह नवंबर 2023 तक आरोपी कई प्रकार की स्कीम से गोल्ड देने का लालच देता रहा।
शुरुआत में बाइक और चांदी का सिक्का देकर भरोसा जीता
ठेकेदारों ने बताया कि जून 2023 से अनूप ने ठेकेदारों और इंजीनियरों को स्कीम का फायदा देना शुरू किया। शुरुआत में अलग-अलग स्कीम के तहत चांदी का सिक्का, नकद रुपए, बाइक और दूसरे महंगे सामान बांटे। वह महंगे होटलों में पार्टी देता था।
करीब तीन महीने तक यही सिलसिला चला, जिससे सभी ठेकेदारों को डीलर पर भरोसा हो गया। इसके बाद जो भी स्कीम ग्रुप में भेजी जाती, ठेकेदार उस योजना का लाभ लेने रुपए लेकर पहुंच जाते थे।
22 ठेकेदार-इंजीनियरों के 3 करोड़ से ज्यादा फंसे
नर्मदापुरम देहात थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, अरविंद बामने के अलावा ठेकेदार पवन गौर, अनुपम दास, पार्थ वर्मा, जुगल किशोर, पप्पू शर्मा, बल्लू भदौरिया, इमरान अली, अभिमन्यु सिंह, दुर्गेश भदौरिया, हरिशंकर साहू, सूर्यभान सिंह, अमित दीवान, प्रदीप गौर, हेमंत गौर, विवेक साहू, विमल राजपूत, राजेश राजपूत, शिरीष बानखेड़े, दमन राजपूत, जितेंद्र तिवारी और मुकेश गौर ठगी का शिकार हुए।
एफआईआर के अनुसार, इस जालसाजी में इन सभी के 3 करोड़ से ज्यादा रुपए फंसे हुए हैं।
राज्य
ठगी की ‘बंपर धमाका’ स्कीम:डीलर के ऑफर में न सोना मिला न चांदी, सीमेंट खरीदी के 3 करोड़ रुपए भी डूबे
- 09 Oct 2024