आरोपी को मेडिकल के लिए एम वाय अस्पताल पूरी कस्टडी के साथ ले जाया गया था, फिर कैसे?
इंदौर। लसूड़िया थाने के स्कीम नंबर 78 से डकैती के 5 आरोपी को थाना प्रभारी और टीम के द्वारा पकड़ा गया था। और वाहवाही लूटने के लिये सुबह बकायदा अफसरों के सामने इनका जुलुस निकाला गया,उठक बैठक लगवाई गई। लेकिन ईश्वर की मर्ज़ी कुछ और ही थी।झूठ और अकड मे रहनेवाले थाना प्रभारी महोदय को मुँह की खाना पड़ी, जब अरोपी राज मेडिकल करवाने के दौरान भाग गया।अब वरिष्ठ अधिकारी इस लापरवाही की सजा किसको देते है,ये देखना होगा।क्यूँकी शहर मे अब लसुडिया थाना अपराधों मे नंबर वन पर हैं।ऐसा कोई दिन नही जब इस थाना क्षेत्र में कोई अपराध ना हो।फिर भी थाना प्रभारी पर वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा कोई कार्यवाही ना होना सवाल खड़े करता है।
इंदौर
डकैती का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार,वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे लापरवाह पर
- 15 Oct 2021