आरोपियों से देशी कट्टा, चाकू व रॉ बरामद
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों के गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के सदस्य कहीं पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से चाकू, देशी कट्टा और लोहे की रॉड जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि आई.एस.बी.टी. निर्माणाधीन विल्डिंग के पास एम.आर. 10 पर संदिग्ध दिखाई दिए हैं, जो संभवत: किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारकर घेराबंदी करते हुए यहां से प्रकाश पिता वीरेन्द्र उर्फ बबलू यादव (21) निवासी न्यू गौरीनगर, दीपक पिता गोपाल शर्मा (21) निवासी गणेश धाम कालोनी बाणगंगा, छोटू पिता प्रेम सिंह चौहान (26)निवासी गौरीनगर, सुमित पिता राजेन्द्र शिवाले (19) निवासी रूपनगर और आकाश उर्फ अक्की पिता सुरेश (20) निवासी खातीपुरा को पकड़ा। आरोपियों के पास से 3 चाकू, 1 देशी कटटा, और राड जप्त की गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कहीं पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। वे इसमें इसमें सफल हो पाते इसके पहले ही पुलिस ने धरदबोचा।
इंदौर
डकैती की योजना बनाते पकड़ाए 5 बदमाश
- 04 Aug 2023