Highlights

इंदौर

डकैती की योजना बनाने वालों से 25 मोबाइल भी जब्त, नशे की लत पूरी करने देते थे वारदात को अंजाम

  • 09 Oct 2023

इंदौर। नशे की लत पूरी करने के लिए बदमाशों ने कई थाना क्षेत्रों में नकबजनी, लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते समय वे पुलिस के हाथ लग गए। उनके पास से तीन स्थानों से लूटे गए 25 मोबाइल व बाइक भी बरामद की है।
खजराना पुलिस को सूचना मिली कि चार बदमाश अंगारा मैदान के पास पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर यहां से आरोपी सलमान निवासी ममता कॉलोनी, साबिर खान निवासी सिल्वर कॉलोनी, बबलू चौहान निवासी मायापुरी तथा अप्पू गोयल निवासी दीपमाला ढाबे के पीछे बाणगंगा को पकड़ा। उनके पास से खंजर, दो चाकू, मिर्ची पाउडर मिला है। आरोपियों ने थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की तीन वारदातें भी कबूली हैं।