Highlights

इंदौर

डकैती की रच रहे थे साजिश

  • 23 Feb 2022

5 बदमाश पकड़ाए, पेट्रोल पम्प पर डालने वाले थे डाका
इंदौर। एक पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की साजिश रचते हुए पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए है। पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगा रही है।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर न्यू पंजाबी ढाबे के पीछे खंडवा रोड से चाकू, टामी व सरिया के साथ पांच बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे गोल्डन पेट्रोल पम्प पर डाका डालने वाले थे। पुलिस ने बदमाशों के नाम कृपाल सिंह पिता मगन सिंह, प्यारसिंह पिता इंदरसिंह सिकलीकर दोनों निवासी आकाश नगर व्दारकापुरी, बासुदेव पिता अनिल अमोलिया निवासी मरीमाता मोरोद, लोकेश पिता विष्णु चौहान निवासी नई बस्ती तेजाजीनगर और समय थापा पिता मोहन थापा निवासी नई बस्ती तेजाजीनगर बताया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।