Highlights

इंदौर

डकैती की साजिश रचते बदमाशों का पुराना रिकार्ड भी मिला

  • 28 Aug 2023

इंदौर। हीरानगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच हथियारबदं बदमाशों को गिर तार किया है। ये पेट्रोल पंप को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे। आरोपियो के कब्जे से एक देशी कट्टा,दो चाकू,लोहे की राड मिर्च पावडर एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है। सभी आरोपियों का पुराना आपराधिक रेकार्ड भी मिला है।
आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत सक्रिय किए गए मुखबिर से हीरानगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एमआर टेन ब्रिज के पास कुछ लोग बैठकर देशी कट्टा, चाकू, लोहे की राड एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे हैं। इस सूचना बाद पुलिस ने स्पाट पर घेराबंदी कर रोहित उर्फ पटेल बाबा पिता दुर्गेश पटेल, मेघदूत नगर,सुमित उर्फ लाला पिता बबलू अहिरवार,ईश्वर नगर,विशाल उर्फ टउआ पिता धर्मेन्द्र राजपूत,श्याम नगर,प्रीत पिता अशोक मालवीय,मेघदूत नगर और  सुनील उर्फ  छोटू पिता रतन तायड़े , मेघदूत नगर को पकड़ा। इन सभी आरोपियों का पुराना रिकार्ड मिला है। इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।