Highlights

इंदौर

डकैती डालने के पहले ही 8 बदमाश गिरफ्त में, आरोपियों से पिस्टल, चाकू, तलवार, हॉकी, बेसबाल, टामी व लोहे की चेन जब्त

  • 13 Oct 2021

इंदौर। पेट्रोल पंप पर डकैती डालते इस से पहले ही पुलिस ने  8 बदमाशों को गिरफ्तार किया,पकड़े गए आरोपियों से पिस्टल, चाकू, तलवार, हॉकी, बेसबाल, टामी व लोहे की चेन जब्त हुई। इन सभी आरोपियों पर  कई आपराधिक मामले दर्ज है,ये सोशल मीडिया पर धौंस जमाने के लिए पिस्टल के साथ  फोटो खिचवा कर, लोगों मे डर पैदा करने के लिए वायरल करते थे।नशा बेचने के साथ खुद भी नशे का इस्तेमाल करते है, यहां तक कि एक आरोपी छोटे बच्चों की मदद से  नशा बिकवता हैं।
पुलिस द्वारा मामले में बताया गया कि वरिष्ट अधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निदेर्शानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 8 बदमाशों को डकैती की योजना बनाने के पूर्व ही पकडऩे में सफलता मिली है। आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी को जानकारी मिली थी की एक बदमाश सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट करता है। इसके जरिए वह ईलाके के लोगों को डराता भी है। इस जानकारी पर जांच की गई तो बदमाश गोलू उर्फ़ प्रज्ज्वल बामनिया की जानकारी मिली। उस पर आबकारी एक्ट के केस दर्ज है। वह इलाके में नशा भी बेचता है। उससे डरकर लोग शिकायत करने भी नहीं आते। पुलिस से बचने के लिए वह घर से गायब भी रहता।
गोलू की तलाश में पुलिस लगी तो पता चला की उसकी गैंग में कई साथी और भी है। इन पर अड़ीबाजी, लूट, मारपीट, आबकारी अधिनियम, आम्र्स एक्ट के कई केस दर्ज है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी तब ही सोमवार रात जानकारी मिली की ये लोग नेमावर रोड पर महेश पेट्रोल पंप के पास खाली मैदान में बैठे है। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर 8 बदमाशों को पकड़ा। ये लोग वहा पर शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस को देखकर इन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।
यह आरोपी आए गिरफ्त में
पकड़े गएआरोपियों मे पीयूष पिता अशोक परमार उम्र 22 साल निवासी भील कालोनी ( 6 केस, अड़ीबाजी, लूट, मारपीट, आम्र्स एक्ट, आबकारी अधिनियम),शकील उर्फ़ राधे पिता बाबू खान उम्र 39 निवासी यादव नगर ( 3 केस, छेड़छाड़, मारपीट, आम्र्स एक्ट), वसीम पिता अहमद खान उम्र 32 साल निवासी कोहिनूर कालोनी (4 केस, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट) ,मोहसीन उर्फ़ बिल्ली पिता असलम खान उम्र 26 साल निवासी मथुरा मैदान (1 केस, एनडीपीएस एक्ट),गोलू उर्फ़ प्रज्ज्वल पिता रोहित बामनिया निवासी भील कालोनी (1 केस, आबकारी अधिनियम), साहिल उर्फ़ बंदर पिता शकील पठान उम्र 19 साल निवासी नूरी नगर झोपडपट्टी (4 केस, चोरी, मारपीट),साहिल उर्फ़ धोबी पिता शकील उम्र 22 साल निवासी मदीना नगर (2 केस, आम्र्स एक्ट, अड़ीबाजी)अजहर पिता मजहर खान उम्र 30 साल निवासी आजाद नगर ( 4 केस, जुआ एक्ट, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट) के दर्ज है।
शराब पार्टी कर रहे थे
आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वे लोग नेमावर रोड पर महेश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, उन्हें पता था की पंप पर निर्माण कार्य चल रहा है इस कारण सीसीटीवी कैमरे बंद है तो वारदात करने पर घटना कैद नहीं होगी। ये लोग खाली मैदान में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। लोगों की आवाजाही कम होने पर वारदात करते।
बच्चों के जरिए बेचता है नशा
आरोपी वसीम नशे के कारोबार में लिप्त है, पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। वह बच्चों के जरिए नशा बेचता है। जिस ईलाके में ये लोग वारदात करते है इन्हें पुलिस ने पैदल ले जाकर तस्दीक की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।