इंदौर। पुलिस की सक्रियता से पांच बदमाश डकैती डालने से पहले हत्थे चढ़ गए। उनके पास से लाल मिर्च पावडर, छुरा, सब्बल, सरिया और चाकू बरामद किया है। कनाडिय़ा थाने के उपनिरीक्षक अविनाश नागर के मुताबिक, शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि पांच युवक एकायना स्कूल बायपास रोड के सामने मैदान में हथियारों से लैस होकर बायपास पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। अगर शीघ्र पुलिस की दबिश दी जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। सूचना पर पुलिस ने आकाश उर्फ छोटू पिता संतोष चौहान निवासी टीन शेड भूरी टेकरी, अजय पिता पांडू मोरे निवासी करुणा सागर अपार्टमेंट कनाडिय़ा रोड, पप्पू पिता राधेश्याम राठौर निवासी मुक्तिधाम के सामने बिचौली मर्दाना, विजय पिता कमल पंवार निवासी नई बस्ती बिचौली मर्दाना तथा चेतन पिता श्यामलाल नवरंग निवासी पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दाना को पकड़ा। आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है।
इंदौर
डकैती डालने से पहले पांच बदमाश धराए, लाल मिर्च पावडर, छुरा, सब्बल, सरिया और चाकू बरामद
- 11 Oct 2021