Highlights

इंदौर

डकैती में पुलिस की दस टीमें तलाश कर रही आरोपियों का सुराग

  • 23 Nov 2021

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुई  डकैती के मामले में पुलिस की करीब दस टीमें आरोपियों का सुराग तलाश रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
पुलिस के अनुसार 18 नवंबर को छह बदमाशों ने ज्योतिषी की पत्नी भावना, बेटी श्वेता, नेहा, छात्रा सीता यादव और नौकरानी सुनीता व ज्योती को बंदूक दिखाकर बंधक बनाया और डेढ लाख रुपये की डकैती कर चले गए। बदमाशों ने वैष्णव परिवार के सदस्यों से नौ करोड़ रुपये के बारे में पूछा था। बदमाशों ने हेलमेट और कपड़े से मुंह छिपा रखा था। वारदात के बाद जब बदमाश भाग गए तो बड़ी बेटी नेहा ने बाकी सबको कमरे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटना से लोग घबरा गए। किराए से रहने वाली छात्रा को भी बदमाश धमकाकर गए।
पुलिस द्वारा जांच में उज्जैन रुट के भी कुछ सीसीटीवी फुटेज जांच में शामिल किए गए हैं। बताया जाता है कि इस रुट पर रहने वाले दुकानदारों से भी इन डकैतों को बारे में जानकारी ली जा रही है,फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। वारदात के दौरान डकैतों ने आते ही पूछा था कि 9 करोड़ रुपए कहां है..? इस बिन्दु पर भी पुलिस परिजनों एवं अन्य से पूछताछ कर रही है। यहां आने वाले वीआईपी के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है । सूत्र बताते हैं कि परिजनों से ये भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने किस-किस को कीमती नग दिए थे और उनमें से किसी से पंडित वैष्णव का विवाद तो नहीं हुआ था। आसपास के दुकानदारों से भी हर जानकारी एकत्र की जा रही है। सायबर की टीम भी मोबाइल के आधार पर ये पता लगाने में जुटी है कि वारदात के दौरान वैष्णव के घर के आसपास कौन-कौन लोग उपस्थित थे। एसपी महेश चंद्र जैन ने बताया कि डकैतों की तलाश में एएसपी,सीएसपी,कई थाना प्रभारी सहित एक्सपर्टस की टीम को भी सक्रिय किया गया है। ये सभी मिलकर आरोपियों का पता लगाने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही कुछ टीमें शहर के बाहर भी भेजी गई हैं। कुल मिलाकर 10 टीमें सक्रिय हैं लेकिन अभी तक कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले का जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी गिरफ्त में होंगे।
राजस्थान के बदमाश होने की शंका
बताया जाता है कि डकैती करने के बाद बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज राजस्थान उन्हेल की तरफ जाते हुए मिले हैं। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि बदमाश राजस्थान से आए थे।कैमरों में दोनों बाइकों पर छह लोग सवार दिख रहे हैं।