इंदौर। कनाडिय़ा में एक घर में डकैती के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। वारदात के तरीके को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने वारदात में धार जिले के बाग-टांडा के बदमाशों शामिल होने की आशंका जताई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया गया है।
आरोपियों के कुछ फुटेज भी सामने आए हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने लूटा हुआ मोबाइल या तो रास्ते में कहीं फेंक दिया है या बंद कर लिया है। मोबाइल की लास्ट लोकेशन वारदात स्थल के नजदीक ही मिली है।
कनाडिय़ा इलाके के तिलक नगर सेक्टर बी में रहने वाले वकील दांगी के यहां शनिवार रात आधा दर्जन बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश परिवार के लोगों से मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस अफसरों के मुताबिक बदमाशों की संख्या करीब 7 है। ये कार या किसी बड़े वाहन से पहुंचे थे। मेन रोड पर गाड़ी खड़ी कर खेत के रास्ते कॉलोनी में आए। सभी नकाब पहने हुए थे।
एक बदमाश ने तो गुमराह करने के लिए ड्राइवर की ड्रेस पहन ली। वह बिना मास्क के दिख रहा है। अन्य जिले के बदमाशों की जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस को कैमरों की वॉइस रिकार्डिंग भी मिली है। बदमाशों के बातचीत का तरीका बाग-टांडा के बदमाशों से मेल खा रहा है। कनाडिय़ा पुलिस ने लूटे गए मोबाइल की जानकारी निकाली। जो बिचौली इलाके में बंद हुआ है। आसपास के इलाके में मोबाइल की सर्चिंग कराई गई है। सोमवार को बिचौली इलाके के फुटेज भी देखे गए।
इंदौर
डकैती मामले में पुलिस को लगे अहम सुराग
- 13 Feb 2024