इंदौर। पिता और बहन की हत्या कर भागे आरोपित का चौथे दिन शुक्रवार को भी सुराग नहीं लगा। पुलिस रिश्तेदारों के भरोसे है। उस एटीएम से फुटेज निकाले हैं, जिससे रुपये निकाले गए थे। हालांकि, पुलिस को इससे ज्यादा सफलता नहीं मिली है। शुक्रवार की एक टीम हरदा भेजी गई है।
संयोगितागंज एसीपी तुषार सिंह के मुताबिक, 76 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर कमल किशोर धामंदे और उनकी बेटी रमा की बेटे पुलिन ने मूसली से हत्या कर दी थी। मानसिक रोगी पुलिन ने मंगलवार और बुधवार को सपना संगीता क्षेत्र स्थित एटीएम से रुपये निकाले थे। पुलिस ने एक जगह से उसके सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए हैं। हालांकि, मोबाइल न रखने के कारण उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। पुलिन के पास लाल रंग का स्कूटर है।
स्वजन ने बताया कि पुलिन पिता और बहन की हत्या करने के बाद सिलिकान सिटी में मां किरण के पास गया था। दरवाजा न खोलने के कारण वह लौट गया। दो हत्या कर चुका पुलिन मां को भी मार सकता था। उधर, स्वजन ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से दोस्ती नहीं थी। वह अकेला और गुमसुम रहता था। हरदा में रहने वाली नानी से उसे लगाव था। एक टीम हरदा भी भेजी गई है।
इंदौर
डबल मर्डर के आरोपी की हरदा में तलाश
- 11 Nov 2023