Highlights

इंदौर

डम्पर अनियंत्रित होने से युवक गिरा, मौत

  • 24 May 2024

इंदौर। सांवेर में खदान में पत्थर खाली करने वाला डम्पर अनियंत्रित हो गया। इससे डम्पर क्लीनर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि तहसील के ग्राम जेतपुरा में मनोज सौरी का खेत है। सुबह 8 बजे इस खेत में काफी पत्थर और मिट्टी पड़ी थी। पत्थर और मिट्टी को डम्पर में भरकर वहीं पास में स्थित खदान में खाली किया जा रहा था। इस दौरान डम्पर अनियंत्रित होकर खदान में गिर गया। डम्पर गिरने से क्लीनर मनोज पिता गिलासा निवासी ललितपुर यूपी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसका साथी क्लीनर राजेन्द्र निवासी ललितपुर को गंभीर चोट आई है। डम्पर गिरने के समय चालक मदन राठौर निवासी उज्जैन कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।