इंदौर। एक्टिवा से जा रहे युवक को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा नेमावर रोड पर हुआ। वहीं एक अन्य हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति को बस ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हे।
खुड़ैल पुलिस के मुताबिक बख्तावर रामनगर में रहने वाले पीयुष चंडक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता कमल किशोर चंडक एक्टिवा पर दूधिया नेमावर रोड से जा रहे थे, तभी लापरवाह डम्पर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। कमल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गयाथा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बताए गए नंबर के डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार रोबोट चौराहे पर मंगलवार शाम इंदौर से दतिया जा रही बस ने एक अधेड़ को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 8.30 बजे की है। विजय नगर पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने शव एमवाय अस्पताल भिजवा दिया लेकिन शव क्षत-विक्षत हो जाने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि बस नवलखा तरफ से आ रही थी। सिग्नल रेड हो जाने के बावजूद बस ने चौराहा पार करने की कोशिश की, इतने में करीब 55 वर्षीय व्यक्ति बस के नीचे आ गया। अधेड़ को कुचलने के बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी। पुलिस को सूचना मिलने पर बस को आगे जाकर रोका और बस जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
उधर, शिवधाम कालोनी एमआर 11 में रहने वाले गिरधारीलाल ने लसूडिय़ा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह साइकिल से बाम्बे अस्पताल चौराहा से जा रहा था तभी ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गया, शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। वहीं कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि बिचोली मदार्ना में रहने वाली डॉ. सोमेन भट्टाचार्य ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मां अंजना (75) पैदल जा रही थी तभी स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार क्लर्क कालोनी निवासी सुभाष पिता प्रहलाद कुमावत बुलेट पर सवार होकर जा रहा था, तभी लापरवाही से आए कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। परदेशीपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इंदौर
डम्पर ने ली एक्टिवा सवार की जान, एक अन्य हादसे में बस ने राहगीर को कुचला, मौत
- 11 Nov 2021